0 0 lang="en-US"> उपायुक्त एवं ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के द्वारा स्कूलों एवं महाविद्यालयों में क्रमशः कनिष्ठ रेड क्रॉस एवं युवा रेड क्रॉस समूह गठित किए गए हैं - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपायुक्त एवं ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के द्वारा स्कूलों एवं महाविद्यालयों में क्रमशः कनिष्ठ रेड क्रॉस एवं युवा रेड क्रॉस समूह गठित किए गए हैं

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 8 Second

कुल्लू, 7 जनवरी।

उपायुक्त एवं ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के।अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के द्वारा स्कूलों एवं महाविद्यालयों में क्रमशः कनिष्ठ रेड क्रॉस एवं युवा रेड क्रॉस समूह गठित किए गए हैं।

 इन समूहों को बनाने का उद्देश्य रेड क्रॉस के मूल्यों को स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को समझाना है।

उन्होंने कहा कि इनका मकसद एक ऐसा नागरिक तैयार करना है जो संतुलित, अनुशासित, समर्पित एवं उत्तरदाई नागरिक हो जिसकी वर्तमान समाज में महती आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 26 जूनियर रेड क्रॉस इकाइयां स्थापित की गई हैं जो कि 26 विभिन्न स्कूलों में 630 छात्रों को जोड़ते हुए कार्य कर रही हैं।

 जूनियर रेड क्रॉस व युवा रेड क्रॉस समूह विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा, व्यक्तिगत सफाई, दूसरों की सेवा, राष्ट्रीय एकीकरण, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों , एचआईवी एवं ऐड्स की रोकथाम तथा ड्रग्स की समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी अंतर राज्य जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कुरुक्षेत्र में 7 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2030 के बीच आयोजित कर रही है।

 6 पुरुष एवं 6 महिला जूनियर रेड क्रॉस सदस्यों को जिला कुल्लू से राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।

 हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 12 जूनियर रेड क्रॉस सदस्यों एवं दो काउंसलर को इस के के लिए प्रायोजित किया गया है।

इस प्रशिक्षण कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य इन सदस्यों को विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित साहित्यिक क्षमता को भी विकसित करने का कार्य किया जाएगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version