भारत बनाम श्रीलंका: 6 दिन पहले वनडे टीम में शामिल हुए बुमराह, अब अचानक हुए बाहर! ऐसा क्यों?। वहीं, 10 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू हो रही है। टीम इंडिया के लिए इससे पहले एक बुरी खबर आ चुकी है. जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी टल गई है। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
क्रिकबज ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि बुमराह की मैदान पर वापसी के लिए कोई हड़बड़ी नहीं होगी। बुमराह मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए गुवाहाटी नहीं पहुंचे।
आपको बता दें कि 6 दिन पहले सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को पहले से चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने का फैसला किया था. बाद में बुमराह को लेकर जारी बयान में बीसीसीआई ने जानकारी दी कि बुमराह सितंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर हैं.
वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी पीठ की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया और उन्हें फिट घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम में शामिल करने का फैसला किया गया।
अब यह समझ से परे है कि बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर करने का फैसला क्यों किया गया जबकि वह पूरी तरह से फिट थे या बिल्कुल भी फिट नहीं थे और बीसीसीआई ने जल्दबाजी में उन्हें उतारने का फैसला किया. हालांकि हकीकत क्या है यह कोई नहीं जानता।
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने एनसीए स्टाफ की सिफारिश के बाद बुमराह को वनडे सीरीज में नहीं उतारने का फैसला किया है। भारत को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के लिहाज से यह सीरीज अहम है। क्योंकि इस सीरीज में भारत की जीत या हार से उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनेगी या टूटेगी. वहीं, अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Source : “Sabkuch Gyan”