0 0 lang="en-US"> हमीरपुर नगर निगम का ड्राफ्ट तैयार: जल्द सौंपा जाएगा सरकार को, इतने राजस्व गांव होंगे शामिल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हमीरपुर नगर निगम का ड्राफ्ट तैयार: जल्द सौंपा जाएगा सरकार को, इतने राजस्व गांव होंगे शामिल

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 5 Second

हमीरपुर नगर निगम का ड्राफ्ट तैयार: जल्द सौंपा जाएगा सरकार को, इतने राजस्व गांव होंगे शामिल । सरकार ने हमीरपुर को नगर निगम का दर्जा देने की तैयारी तेज कर दी है. सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों के बाद प्रशासन ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री इसी जिले के नादौन से आते हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने प्रदेश में हमीरपुर, ऊना सहित बद्दी-बरोटीवाला को नगर निगम बनाने की बात कही थी. (Hamirpur will become Municipal Corporation)

हमीरपुर नगर निगम का ड्राफ्ट तैयार

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर को नगर निगम बनाने की कवायद शुरू हो गई है. नगर निगम हमीरपुर के गठन में जिला मुख्यालय हमीरपुर से लगी 16 पंचायतों के 90 राजस्व गांवों को शामिल किया जाएगा. जिला प्रशासन हमीरपुर ने सरकार के निर्देशों के बाद खाका तैयार कर लिया है. पिछले दिनों जिला प्रशासन को यह निर्देश मिले थे, जिसके बाद एसडीएम हमीरपुर ने नगर परिषद हमीरपुर के साथ मिलकर नगर निगम के गठन का ड्राफ्ट तैयार किया है. (Hamirpur will become Municipal Corporation)

सुजानपुर की पंचायतों को भी शामिल किया: प्रशासन ने जो खाका तैयार किया है, उसमे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को भी शामिल किया गया है.2-3 दिन के भीतर जिला प्रशासन की तरफ नगर निगम का यह ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगा. नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड में शामिल है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष में रहते हुए भी हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदलने की मांग की थी. अब नई सरकार के गठन के बाद हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदले जाने की मुहीम तेज हो गई है.(Draft ready for Hamirpur Municipal Corporation)

ये पंचायतें होंगी शामिल: हमीरपुर की साथ लगती पंचायतों अनुकलां, बरोहा, एनआईटी हमीरपुर, बजूरी, धलोट, बस्सी झनियारा, बरोहा, डुघा पंचायत के सभी वार्ड नगर निगम में शामिल किए जाएंगे, जबकि नेरी, मौंहीं, मटटनसिद्ध, सराहकड़, भर्नांग, आदि कई पंचायतों को इसमें शामिल किया जा रहा है. इसके साथ ही नगर परिषद की आय-व्यय का अनिवार्य शर्त को पूरा कर रहा है. (HMC will include Sujanpur)

नगर निगम के लिए मानक: नगर निगम के गठन के लिए शहर की आबादी 40 हजार जरूरी है. हमीरपुर शहर की आबादी नगर परिषद के पदाधिकारियों के मुताबिक 35 हजार करीब है, जबकि 2011 की मतगणना के मुताबिक यह आबादी 17 हजार के लगभग है. आमदनी के लिहाज से देखा जाए तो नगर निगम के गठन के लिए 2 करोड के लगभग सालाना कमाई होना जरूरी है ,जबकि नगर परिषद हमीरपुर की हाउस टैक्स की डिमांड ही डेढ़ करोड़ से अधिक है. ऐसे में नगर निगम गठन के लिए नगर परिषद हमीरपुर मानकों में फिलहाल खरा नजर आ रहा है. (These standards for municipal corporation)

सरकार से मांग की गई: नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि शहर की आबादी 35 हजार के लगभग हो गई है .हालांकि, सरकारी आंकड़ों में 2011 की मतगणना के अनुसार यह आबादी कम है, लेकिन अब शहर की आबादी बढ़ गई है. ऐसे में सरकार को इस विषय पर पत्राचार किया गया और नगर निगम बनाने की मांग भी की गई है. (Hamirpur population is 35 thousand )

सरकार के दिशा-निर्देशों पर रिपोर्ट तैयार: एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि नगर निगम के लिए जरूरी शर्ताें को पूरा करने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत आनी वाली सभी पंचायतों को सर्वे में शामिल किया गया है. इसमें आय की शर्त को भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार रिर्पोट तैयार कर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को दी जाएगी. (90 revenue villages in HMC)

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version