कुल्लू, 10 जनवरी।
कुल्लू में अटल सदन में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आगाज़
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा किया जा रहा आयोजन जिला कुल्लू के सभी विकास खंडो के 40 युवा ले रहे भाग
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 10 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अटल सदन के सम्मेलन हॉल में किया जा रहा हैं। जिसमें कुल्लू जिले के सभी विकास खंडों से चालीस युवा प्रतिभागी 15-29 आयु वाले भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र की शुरुआत आइस ब्रेकिंग सेशन के साथ की गई जो की श्री सौरव उपाध्याय पीएनबी आर .सेटी द्वारा किया गया। इस सत्र के माध्यम से सभी चालीस प्रतिभागियों को एक दूसरे से परिचय खेल के माध्यम से करवाया एवं इस आइस ब्रेकिंग सत्र से टीम बनाने की प्रक्रिया में भाग लेने में मदद मिलती हैं। वही द्वितीय सत्र में प्रतिभा वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा द्वारा युवा केंद्रित सामुदायिक विकास मॉडल के बारे में युवाओं के साथ चर्चा की गई।सामुदायिक विकास तीन महत्त्वपूर्ण तत्व शामिल हैं। सामाजिक और आर्थिक विकास के स्तर को बढ़ाने की इच्छा ,स्थानीय सहयोग एवं स्वयं सहायता में वृद्धि ,अन्य स्थानीय समुदायों से विशेषज्ञता का उपयोग बारे जानकारी दी गई।
तृतीय सत्र कार सेवा दल के अध्यक्ष श्री मनदीप जी द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने युवाओ को स्वयसेवा के माध्यम से सामुदायिक विकास के बारे में जानकारी दी। अंतिम सत्र अनिल डोगरा जी द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने युवाओं को सकारात्मक व्यक्तित्व के बारे में एवं कम्युनिकेशन के बारे में बताया। शिवा जी युवक मंडल चामुंडा नग्गर,शाट शारणु युवक मंडल,युवक मंडल झियारा ,युवक मंडल नोर,युवक मंडल बगना,युवक मंडल ओलिनाला,युवा मण्डल कंडागई,युवक मंडल कुठेड़,युवा मंडल मोइन आदी के सदस्य उपस्थित रहे l