0 0 lang="en-US"> Himachal: मंडी का युवक फर्जी डिग्री से बन गया पोस्टमास्टर, चार माह से दे रहा था सेवाएं, अब सस्पेंड - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal: मंडी का युवक फर्जी डिग्री से बन गया पोस्टमास्टर, चार माह से दे रहा था सेवाएं, अब सस्पेंड

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second

Himachal: मंडी का युवक फर्जी डिग्री से बन गया पोस्टमास्टर, चार माह से दे रहा था सेवाएं, अब सस्पेंड। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में फर्जी डिग्री तैयार पर नौकरी हासिल करने का एक और मामला उजागर हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डाक विभाग ने शिमला पोस्टल डिवीजन के तहत देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्टमास्टर के चयन के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया था।

जिस पर मंडी के सरकाघाट निवासी मनीष कुमार का चयन योग्यता के आधार पर किया गया था।

प्रमाणपत्रों को देखने के बाद 09 सितंबर 2022 को विभाग में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उसका मैट्रिक का प्रमाण पत्र उसकी सत्यता जांचने के लिए निदेशक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप कैंपस को भेजा गया था, जो फर्जी पाया गया। मामला सामने आने के बाद डाकघर शिमला के अधीक्षक विकास नेगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल युवक को निलंबित कर दिया है। वहीं, सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source : “अमर उजाला”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version