0 0 lang="en-US"> ग्राम पंचायत पुखरी में एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ग्राम पंचायत पुखरी में एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 13 Second

चंबा ,11 जनवरी
जिला बाल संरक्षण इकाई चम्बा के तत्वावधान में आज ग्राम पंचायत पुखरी ( बनीखेत) के सहयोग से सामुदायिक भवन में एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा ने उपस्थित लोगों को मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों, शिक्षा का अधिकार के साथ-साथ बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा किए जा रहे कार्यों, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया।
परामर्शदाता स्नेह शर्मा ने महिलाओं के प्रति अत्याचार और घरेलू हिंसा के प्रति वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से कैसे सहायता प्राप्त करें ,पोक्सो एक्ट , गुड टच – बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला पोषण समन्वयक विकास शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल, विधवा विवाह इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की ।
शिविर में पोषण खंड समन्वयक संजय कुमार ने पोषण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ।
शिविर में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता बबिता, आउटरीच कार्यकर्ता रमन कुमार, स्थानीय पंचायत उप प्रधान ,पंचायत सचिव , आंगनबाडी सुपरवाइजर रीवा व स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version