0 0 lang="en-US"> छोटो काशी महोत्सव 14 को, दिखाई जाएगी मंडी की लोकल संस्कृति - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

छोटो काशी महोत्सव 14 को, दिखाई जाएगी मंडी की लोकल संस्कृति

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 25 Second

मंडी 12 जनवरी। मंडी के सेरी मंच पर 14 जनवरी कोछोटी काशी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव जिला मंडी की लोकल संस्कृति पर आधारित होगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम मंडी सदर रीतिका जिंदल ने बताया कि महोत्सव में मंडी की संस्कृति से संबंधित फैशन शो, नाटय मंचन, मंडी का नृत्य, मंडी के प्राचीन पकवान और मंडी कलम पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बीरबल शर्मा द्वारा लिए गए छायाचित्रों व राजेश कुमार द्वारा मंडी कलम पर बनाए विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान हैरिटेज वॉक सेरी मंच से पंचवक्त्र मंदिर तक निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान संगीत सदन के कलाकारों द्वारा मंडी के संस्कारों पर आधारित नाटय मंचन किया जाएगा वहीं सराज स्टुडैंट एसोसिएशन के छात्रों द्वारा लुडडी की प्रस्तुति की जाएगी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version