0 0 lang="en-US"> स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज यहां युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्स - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज यहां युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्स

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 53 Second

कुल्लू 12 जनवरी 2023
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज यहां युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव की अध्यक्षता करते हुए जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज के संदर्भ में और भी प्रासंगिक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं स्वस्थ समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है तथा युवाओं को अपनी उर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए ।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेल के साथ अन्य गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन की भावना बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में 3 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
युवा संयोजक दीप्ति वैद्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस दौरान विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बिपाशा व वंशिका ने प्रथम तथा रीतिका और ताशी ने दूसरा स्थान हासिल किया । लोकगीत गायन प्रतियोगिता में देव एकादशी कुल्लू ने प्रथम स्थान तथा सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी ने द्वितीय स्थान व सांस्कृतिक कला मंच कुल्लू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । निबंध लेखन प्रतियोगिता में बिपाशा ने प्रथम, दीक्षा ने दूसरा तथा लक्ष्मण ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बेलीराम ने प्रथम ,सारंश व संजय कुमार ने द्वितीय तथा सुरेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभिन्न युवक मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version