Shimla सोशल मीडिया में ओपीएस बहाली का विरोध: लोग दे रहे तीखी प्रतिक्रिया; डीजल पर वैट लगाकर पेंशन राशि बढ़ाने पर रोष ।, एनपीएस कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हिमाचल के एक वर्ग में उत्साह है। लेकिन कई लोगों में गुस्सा भी है। सोशल मीडिया पर लोग खुलकर कहने लगे हैं कि डीजल पर तीन रुपये वैट लगाकर 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए 70 लाख लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाला गया.
डिपो में उपलब्ध खाद्य तेल के दाम में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने आने वाले दिनों में भी कुछ और कड़े फैसले लेने के संकेत दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि 50 हजार से 1 लाख रुपये वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को अगर बुढ़ापे की चिंता है तो उन लोगों के बारे में सोचिए जिनके पास नौकरी नहीं है.
जनता के टैक्स के पैसे से ही लोग सरकारी कर्मचारियों को राडि़यां बांटने जैसे शब्दों का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि क्या एनपीएस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को वोट दिया है. बागवान भी ऐसे सवाल पूछने लगे हैं।
इस पर भाजपा नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश महासचिव त्रिलोक जम्वाल और राकेश जम्वाल ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि उन्होंने ओपीएस दिया है, उसकी भरपाई कैसे करेंगे.
राज्य में 1.36 लाख कर्मचारी
वहीं प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारी अब भी ओपीएस को लेकर असमंजस में हैं। सीएम ने भले ही छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाने की बात कही है, लेकिन उन्होंने अपनी कुछ बातों को जोड़ने का भी संकेत दिया है. इससे पुरानी पेंशन को लेकर राइडर आदि का डर भी कर्मचारियों को सता रहा है। इसलिए राज्य के कर्मचारी ओपीएस के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं।
Source : “समाचार नामा”