0 0 lang="en-US"> मुख्यमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मुख्यमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 17 Second

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजना की घोषणा एवं इसे लागू करने से पूर्व इनके लिए बजट का समुचित प्रावधान करेगी। मुख्यमंत्री आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चनौर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य सरकार ने बिना किसी बजट प्रावधान के केवल राजनैतिक हित साधने के लिए अनेकों घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आवश्यक बजट प्रावधानों के उपरांत अपनी सभी दस गारंटियों को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि राज्य बेहतर और सुदृढ़ आर्थिकी के पथ पर आगे बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर का निलंबन सरकार की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, विधायक मलिंदर राजन, केवल सिंह पठानिया तथा सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा तथा पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version