0 0 lang="en-US"> सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सुन्दरनगर में वाहन चालक किए जागरूक, दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सुन्दरनगर में वाहन चालक किए जागरूक, दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 11 Second

मंडी, 17 जनवरी।  सड़क सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत  मंगलवार को सुन्दरनगर में क्षेत्रीय परिवहन विभाग मंडी द्वारा बस, टैक्सी, ऑटो, ट्रक, जीप ऑपरेटरों/यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों, वाहन चालकों को जागरूक किया गया और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  कृष्ण चंद ने बताया कि हर वर्ष भारत सरकार और राज्य सरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने जा रहा है। उन्होंने सभी वाहन चालकों को  विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्हों, सड़क सुरक्षा नियमों, सड़क सुरक्षा संम्बधित सावधानियां एवं उपाय, सड़क सुरक्षा हेतु वाहनों का उचित रखरखाव एवं ईंधन की बचत हेतु निर्धारित गति सीमा में गाड़ी को चलाने बारे, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद, नेक व्यक्ति बनने बारे संबंधित जानकारी, नशा करके गाड़ी न चलाने बारे, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाने बारे, लाल बत्ती पार न करने बारे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने बारे, हेलमेट पहनने इत्यादि बारे में जागरूक किया।  उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्य बस अड्डा मण्डी में भी बस, टैक्सी, ऑटो, ट्रक चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित सामग्री वितरित करके उनको सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया।
इस अवसर पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री भी  वितरित की गई।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version