हमीरपुर 17 जनवरी। कैरियर जीवन में एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिसका सही समय पर चुनाव करना जरूरी है । गलत कैरियर का चुनाव करने से जीवन बर्बाद हो सकता है । अक्सर छात्र अपने करियर को लेकर दुविधा होते है कि अब आगे उन्हें क्या करना है? हालांकि कई बार उनके आसपास के लोग उन्हें सलाह दे देते है लेकिन फिर भी उनके कई ऐसे सवाल होते है जिनके जवाब उन्हें मिल नही पाते है। इसी कडी में आज बाल विकास परियोजना टौणी देवी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत राजकीय बरिष्ठ माधमिक पाठषाला बधानी व चम्बोह में किशोरियों के लिए केरियर मार्गदर्शन एंव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने किशोरियों को उनके केरियर के संबंध में जागरुक किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि आज जहाँ लडक़े-लड़कियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में केरियर की अपार सम्भावनाएं हैं। कार्यक्रम में लगभग 100 किशोरियों ने भाग् लिया ।
बधानी व चम्बोह में किशोरियों के लिए केरियर मार्गदर्षन एंव परामर्श शिविर
Read Time:1 Minute, 30 Second