Read Time:1 Minute, 8 Second
ऊना, 18 जनवरी – जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मंे 18 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा। इसी के तहत आज डीपीओ कार्यालय के साथ-साथ समस्त बाल विकास परियोजना कार्यालयों और आगनवाडी केन्द्रों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का एक्टिविटी कैलेन्डर भारत सरकार द्वारा शेयर किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 19 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के स्टीकर लगाये जायंगे, 20 जनवरी को स्कूल में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन करवाया जायगा, 23 जनवरी को जागरूकता शिवर लगाया जाएगा तथा 24 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा।