0 0 lang="en-US"> युवाओं ने रैली निकालकर दिया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

युवाओं ने रैली निकालकर दिया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 57 Second

हमीरपुर 18 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किए जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को विकास खंड सुजानपुर के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अधिकारियों-कर्मचारियों, आम लोगों और विद्यार्थियों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शपथ दिलाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली भी निकाली।


बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने सभी लोगों विशेषकर युवाओं से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने का आग्रह किया तथा जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जागरुकता अभियान में सहयोग के लिए एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा, खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर भनोट और अन्य अधिकारियों का धन्यवाद भी किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version