0 0 lang="en-US"> बेटियों का अनुपात गिरने पर भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बेटियों का अनुपात गिरने पर भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 39 Second


हमीरपुर 19 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के दूसरे दिन वीरवार को ग्राम पंचायत कोहला में महिलाओं की सभा आयोजित की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने महिलाओं को बेटियों के गिरते लिंग अनुपात और बेटियों के कौशल विकास के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बेटियों का गिरता लिंग अनुपात भविष्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। इस पर हम सभी को गहन चिन्तन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि इसमें समय रहते सुधार न किया गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हम सभी को भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बेटियों को कुशल बनाने का आग्रह किया ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर अच्छा जीवन यापन कर सकें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोहला की प्रधान निशा मेहता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में वृत पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने शिरकत की।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version