0 0 lang="en-US"> सोलर लाइटों से जगमगाएगा ऊना जिला का रामपुर-हरोली पुल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सोलर लाइटों से जगमगाएगा ऊना जिला का रामपुर-हरोली पुल

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 52 Second

ऊना 19 जनवरी – जिला ऊना में हिमाचल प्रदेश के सबसे लंबे रामपुर-हरोली पुल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 16 लाख रुपए की लागत से 82 सोलर लाइटें स्थापित की जा रही हैं जिसका कार्य प्रगति पर है। सोलर लाइटों स्थापित होने संबंधी कार्य का उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रामपुर-हरोली पुल का दौरा कर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सोलर लाइटें स्थापित होने से इस पुल पर से रात्रि के समय आवाजाही करने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास, कल्याण व गरीब सेवा प्रदेश सरकार का प्रमुख एजेंडा है तथा इसी के अनुरूप प्रदेश सरकार निरंतर जनहित निर्णय ले रही है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल छिन्मस्तिका धाम चिंतपूर्णी मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तथा वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए हैं।उन्होंने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में पडोगा से त्यूड़ी के मध्य भी एक बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। स्वां नदी पर बनने वाले इस पुल से न केवल हरोली विधानसभा क्षेत्रवासियों की ऊना जिला के अन्य हिस्सों में आवाजाही आसान होगी बल्कि गगरेट, होशियारपुर तथा जालंधर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एक वैकल्पिक सड़क मार्ग भी बनेगा। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान, ऊना जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा व जिला महासचिव प्रमोद कुमार, हरोली कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version