0 0 lang="en-US"> मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वैन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज लोकनिर्माण,नबार्ड,जलशक्ति,स्वास्थ्य,पशुपालन, सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षो के साथ एक बैठक आयोजित की - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वैन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज लोकनिर्माण,नबार्ड,जलशक्ति,स्वास्थ्य,पशुपालन, सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षो के साथ एक बैठक आयोजित की

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 21 Second

कुल्लू, 20 जनवरी।

मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वैन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज लोकनिर्माण,नबार्ड,जलशक्ति,स्वास्थ्य,पशुपालन, सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षो के साथ एक बैठक आयोजित की। उन्होंने इस अवसर पर विभागाध्यक्षो को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत वर्ष 2023 -24 वित्त वर्ष में विधायक प्राथमिकताओं के तहत की जाने वाली विकासात्मक परियोजनाओं के बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा के तहत इस वर्ष रोप वे निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी।उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिये कुल्लू -नेनासेरी-मठासोर -पीज-जठानी व मणिकरण बस स्टैंड से गारगी-बरहन को रोप वे निर्माण को विधायक प्राथमिकता रखा जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने अधिकारियों से पेयजल,सिंचाई योजनाओं सहित विभिन्न विभागों के भवन निर्माण के सुझाव मांगे ताकि ताकि इन्हें विधायक प्राथमिकता बैठक में रखा जा सके।उन्होंने कहा कि मणिकरण, कसोल व छलाल मलनिकासी योजना को भी अगले बित वर्ष की विधायक प्राथमिकता रखा जाएगा।
सीपीएस ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र मे विभिन्न विभागों द्वारा कार्यन्वित की जा रही योजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने करने के निर्देश दिए ताकि लोग इससे लाभन्वित हो सके।उन्होंने विकास कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा कहाकि विकास कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version