0 0 lang="en-US"> Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना-फ्रांस का मैच ड्रॉ हुआ, जानें कैसे 5-5 की बराबरी पर छूटा मुकाबला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना-फ्रांस का मैच ड्रॉ हुआ, जानें कैसे 5-5 की बराबरी पर छूटा मुकाबला

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 50 Second

Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना-फ्रांस का मैच ड्रॉ हुआ, जानें कैसे 5-5 की बराबरी पर छूटा मुकाबला।. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 20 जनवरी को दिन का दूसरा मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया और यह मुकाबला ड्रॉ हो गया है। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर रहीं और कोई भी टीम लीड नहीं ले पाई।

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का यह सबसे रोमांचक मुकाबला कहा जा सकता है जिसमें एक टीम गोल करती तो कुछ ही देर में दूसरी टीम बराबरी कर लेती। यह सिलसिला मैच के आखिरी 10 सेकेंड तक चलता रहा और अर्जेंटीना बनाम फ्रांस का यह मुकाबला 5-5 से ड्रॉ हो गया।

पहले हाफ तक 1-1 से रही बराबरी
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 20 जनवरी को दिन का दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच खेला गया। अर्जेंटीना ने जल्दी ही स्ट्राइक किया और टीम के खिलाड़ी निकोलस कीनन ने पहला गोल दाग दिया। इसके कुछ ही देर के बाद फ्रांस के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे ब्लेस रोगेउ ने शानदार गोल कर दिया और टीम को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन गोल नहीं हो पाया। दूसरे क्वार्टर में फ्रांस की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जरूर लेकिन गोल नहीं हो पाया। हाफ टाइम तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ही रहा।

दूसरे हाफ का रोमांचक सफर
दूसरे हाफ का मैच शुरू होते ही अर्जेंटीना के निकोलस डेल्ला ने जबरदस्त गोल किया और अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे हो गई। इसके बाद फ्रांस की टीम ने पलटवार किया और गोल कर दिया। मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया। जहां तक दोनों टीमों की बात हो अर्जेंटीना वर्ल्ड कप में फ्रांस को कभी नहीं हरा पाई है। अर्जेंटीना की टीम को जल्द ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान चार्लेट ने गोल कर दिया। अर्जेंटीना की टीम 3-2 से मैच में आगे हो गई। फ्रांस ने फिर पलटवार किया और 1 गोल दाग दिया और मैच 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया। मैच के चौथे क्वार्टर में पहले फ्रांस ने गोल किया और 4-3 से बढ़त बना ली लेकिन यह लीड ज्यादातर समय तक नहीं रह सकी। अर्जेंटीना के मार्टिन फेरोरो ने टीम के लिए चौथा गोल किया और मुकाबला 4-4 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद फ्रांस के चार्लेट ने गोल कर दिया और 5-4 का हो गया। फिर अर्जेंटीना ने पेनाल्टी के जरिए गोल किया और मुकाबला 5-5 पर की बराबरी पर छूटा।

Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 9-2 से धो डाला, इन खिलाड़ियों ने जिताया मैच

Source : “Asianet news हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version