0 0 lang="en-US"> बद्दी, ऊना और हमीरपुर बनेंगे नगर निगम, शहरी विकास विभाग को सर्वे रिपोर्ट बनाने के निर्देश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बद्दी, ऊना और हमीरपुर बनेंगे नगर निगम, शहरी विकास विभाग को सर्वे रिपोर्ट बनाने के निर्देश

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 38 Second

बद्दी, ऊना और हमीरपुर बनेंगे नगर निगम, शहरी विकास विभाग को सर्वे रिपोर्ट बनाने के निर्देश ।हिमाचल में तीन और नगर निगम बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश नई सरकार ने दिए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नगर निगमों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, ताकि भारत सरकार से मिलने वाले फंड में वृद्धि की जा सके। यह कदम लोगों की सहमति से ही उठाया जाएगा।

पहले चरण में सोलन जिला के बद्दी के अलावा ऊना और हमीरपुर के जिला मुख्यालयों को नगर निगम बनाया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास विभाग को प्रारंभिक स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह रिपोर्ट इन तीनों शहरों में स्थानीय लोगों की सहमति से बनाई जाएगी।

आबादी के लिहाज से बद्दी का नगर निगम बनना उतना मुश्किल नहीं लगता, लेकिन ऊना और हमीरपुर में शहर के आसपास का अतिरिक्त क्षेत्र नगर निगम बनाने के लिए जोडऩा जरूरी है। शहरी विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि नए नगर निगम बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सबसे पहली जरूरत जनसंख्या की पात्रता को पूरा करना है।

Source : “Divya Himachal”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version