0 0 lang="en-US"> 25 जनवरी 2023 को देव सदन मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

25 जनवरी 2023 को देव सदन मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 56 Second

यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग  ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि देशभर में 25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में कुल्लू स्थित देवसदन राष्ट्रीय स्तरीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा।
बैठक कि कार्यवाही का संचालन तहसीलदार निर्वाचन वीना डोगरा ने किया। जिला निर्वाचन तहसीलदार कहा कि इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश प्रसारित करने के साथ होगा तथा उपायुक्त सभी उपस्थित जनो को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्य अतिथि उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को निर्वाचन विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मतदाताओं को लोकतंत्र को सुदृढ़ के संदेश वाले लघु नाटकों का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version