आज दिनांक 21 -01 -2023 को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)के सौजन्य से नव जागृति पब्लिक स्कूल लाग बीर तहसील सदर में बच्चों के लिए एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक श्री राकेश ठाकुर नेकिया। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं की ज्ञान ही शक्ति है I उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता का मतलब न केवल इसे बुद्धिमानी से खर्च करना है, बल्कि यह बचत या निवेश की आदत का भी सुझाव देता है। छोटे बच्चे महत्वपूर्ण चीजें तब तक नहीं सीखते जब तक आप उन्हें यह नहीं बताते कि वे जरूरी हैं। खासकर पैसों के मामले में, उन्हें कम उम्र से ही यह जानने की जरूरत है कि पैसे का प्रबंधन कैसे किया जाता है। दुनिया की गतिशीलता इतनी तेजी से बदल रही है, छोटे बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता जीवन का एक अनिवार्य पहलू बन गई है। किशोरावस्था में बच्चे हमेशा अपनी कमाई पर एक शानदार जीवन शैली रखने के लिए बहुत अधीर होते हैं, और वे अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पैसे का उपयोग एक शानदार जीवन स्तर के लिए करने के लिए उत्सुक होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने घर में कोई कीमती सामान मंगवा रहे हैं या शॉपिंग पर जा रहे हैं तो उस दौरान आप अपने बच्चों से भी उनकी राय पूछ सकते हैं। ऐसे में ना केवल बच्चे वित्तीय निर्णय के प्रति जागरूक बनेंगे बल्कि वह भविष्य में खुद भी बेहद सोच समझकर खर्च करेंगे। आमतौर पर हम बच्चों को घर में पैसों को बचाना तो सीखा पाते हैं, लेकिन कैसे उनमें वृद्धि होती है, यह हम बच्चों को करके नहीं दिखाते। इसके लिए आप कम उम्र में ही बच्चों का बैंक में एक जमा खाता खुलवाएं। इसमें आप बच्चे को हर महीने अपनी बचत को डालने को कहें। साथ ही उसे बताएं कि कैसे बैंक इस पैसे पर उसे ब्याज देगा और कैसे उसके पैसे बैंक खाते में खुद-ब-खुद बढ़ जाएंगे। उन्होंने बच्चों को सेविंग अकाउंट , आर डी , फिक्स्ड डिपाजिट , डिजिटल बैंकिंग , ऋण आदि के बारे विस्तृत जानकारिया दी।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री सुरेन्दर ठाकुर ने बैंक द्वारा चलाये जा रहे ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बच्चों से अपील की कि बताई हुई जानकारियों को अपने जीवन में उतारें तथा अपने परिवार के साथ साझा करें।