हमीरपुर 21 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने शनिवार को ‘सशक्त महिला योजना’ और ‘वो दिन’ योजना के तहत ग्राम पंचायत बैरी, जोल लम्बरी और टीहरा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिलाओं के साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं और मुद्दों पर संवाद किया।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पुलिस, कृषि, बागवानी, उद्योग विभाग और बैंक के अधिकारियों ने महिलाओं को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस दौरान अनीमिया एवं माहवारी प्रबंधन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता, जल प्रबंधन, प्रगतिशील कृषि एवं बागवानी, महिला उद्यमिता, सूक्ष्म ऋण सुविधा, वित्तीय प्रबंधन, कानूनी अधिकारी और अन्य विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि इन जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को घरद्वार पर ही कई महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जागरुक किया जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया संवाद ग्राम पंचायत बैरी, जोल लम्बरी और टीहरा में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम
Read Time:1 Minute, 50 Second