Bihar Politics: BJP के साथ फिर जाएगी नीतीश कुमार की पार्टी? JDU अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा खुलासा।
Lalan Singh reply to Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की टिप्पणी आई है.
JDU leaders touch with BJP: जनता दल यूनाइटेड (JDU) संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान के बाद अटकलें लगाई जाने लगी है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जा सकते हैं. हालांकि, अब इस पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का बयान आया है और उन्होंने इस बात को नकार दिया है कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता बीजेपी के संपर्क में है.
उपेंद्र कुशवाहा ही बताएंगे कौन बीजेपी के संपर्क में: ललन सिंह
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जेडीयू का कोई भी नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में नहीं है. बीजेपी के संपर्क में जो लोग थे, वह पार्टी से विदा हो चुके हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) बीजेपी के संपर्क में होने की बात कर रहे हैं तो इसका जवाब वे ही दे सकते हैं कि कौन भाजपा के संपर्क में है.’
जेडीयू से क्यों नाराज चल रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा?
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) जेडीयू से क्यों नाराज चल रहे हैं, इस सवाल के जवाब में ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि इसका जवाब भी वहीं दे पाएंगे. ललन सिंह ने कहा, ‘पार्टी ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है और जब भी उन्होंने मुलाकात के लिए समय मांगा है, तब सीएम नीतीश कुमार ने समय दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ भी बात बताई है तो तुरंत उसका निराकरण किया गया है. फिर भी वो क्यों नाराज हैं, इसका जवाब वो ही दे पाएंगे.’
जो जितना बड़ा, वो उतना ही बीजेपी के संपर्क में: उपेंद्र कुशवाहा
इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा था कि मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में है. दिल्ली में इलाज के बाद पटना लौटने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था, ‘अभी इस चर्चा का क्या मतलब कि हम कहां जा रहे हैं. भाजपा में हम दो-तीन बार गए. पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है वह करती है.’ इसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी थी कि नीतीश कुमार की पार्टी एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकती है.
Source : “Zee News”