0 0 lang="en-US"> लाहुल का रुख करने से परहेज रखें पर्यटक, बर्फबारी के चलते प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

लाहुल का रुख करने से परहेज रखें पर्यटक, बर्फबारी के चलते प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 11 Second

लाहुल का रुख करने से परहेज रखें पर्यटक, बर्फबारी के चलते प्रशासन ने जारी किया अलर्ट।लाहुल-स्पीति प्रशासन ने अटल सुरंग रोहतांग के दक्षिण पोर्टल पर बर्फबारी शुरू होने के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को यात्रा से बचने संबंधी परामर्श जारी किया है।

पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें तथा आपात स्थिति में ही यात्रा करें।

जिला में सडक़ और मौसम की स्थिति तथा एनएच -3 पर ब्लैक आइस फेनोमेनन और फिसलन वाली सडक़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए केवल स्थानीय और पांगी की ओर जाने वाले वाहनों और सूमो (जंजीर वाले पहिये के साथ) को अगले आदेश तक एटीआर के माध्यम से जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। पुलिस विभाग लाहुल एवं स्पीति यातायात प्रबंधन की देखरेख करेगा तथा कुल्लू जिला पुलिस के साथ समन्वय करेगा। खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

बर्फबारी के हालात में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने का अनुरोध किया गया है। सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने मेहमानों को उसी के अनुसार सलाह दें। यहां पहुंचने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहुल-स्पीति के कुकेमसेरी और किन्नौर के कल्पा में हल्की बर्फबारी हुई है, जबकि किन्नौर जिला और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई है। राज्य के बाकी हिस्सों में बादल छाए रहे और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 7.5 डिग्री, कल्पा माइनस 1.8, मनाली जीरो, शिमला 2.6, सोलन 3.2, कुफरी 0.2, डलहौजी 2.3, चंबा 4.1, हमीरपुर 4.3, मंडी 4.5, बिलासपुर पांच, कांगड़ा और धर्मशाला 6.4 तथा ऊना में 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य और ऊंची पहाडिय़ों पर अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या हिमपात की भविष्यवाणी की है। मैदानी इलाकों, निचली और मध्य पहाडिय़ों के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पडऩे और बिजली गिरने के आसार हैं।

Source : “Divya Himachal”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version