0 0 lang="en-US"> कुल्लू ज़िला के शिलानाला में आज एकदिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुल्लू ज़िला के शिलानाला में आज एकदिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

कुल्लू ज़िला के शिलानाला में आज एकदिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान बीर सिंह ने कहा कि आज इस तरह के जागरूकता शिविरों का महत्व और अधिक बढ़ गया है इनके माध्यम से न केवल हमें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बैंकों द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी हासिल होती बल्कि ये हमें आये दिन ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में भी जागरूक करने में सहायक होते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर ग्राम स्तर तक लगाए जाने चाहिए ताकि लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ साथ ऑनलाइन ठगी से भी बच सकें।

लीड बैंक के प्रबंधक पामा छेरिंग ने उपस्थित लोगों को बताया की बैंक कभी भी उनसे ओटीपी, पासवर्ड की जानकारी नहीं लेता है, उन्होंने कहा कि हमें किसी भी व्यक्ति को पासवर्ड,ओटीपी आदि की जानकारी नहीं देनी चाहिए और न ही किसी लालच के झांसे में आना चाहिए। उन्होंने बैंको द्वारा अपने ग्राहको दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी।

इस दौरान मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार, केसीसी व बैंको द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version