0 0 lang="en-US"> विश्व स्तरीय मंडी के शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या होंगी ऐतिहासिक सेरी मंच पर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विश्व स्तरीय मंडी के शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या होंगी ऐतिहासिक सेरी मंच पर

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 31 Second

विश्व स्तरीय मंडी के शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या होंगी ऐतिहासिक सेरी मंच पर। एक दशक बाद फिर से मंडी के शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या सेरी मंच पर सजने की संभावना जताई जा रही है। इसकी पुष्टि धरमपुर से विधायक चंद्रशेखर ने अपनी प्रेस वार्ता में कही है। उनका कहना था की मेले की शानदार और ऐतिहासिक गौरव दुबारा मंडी की जनता को लौटाया जायेगा।और 2023 का शिवरात्रि मेला जो फरवरी महीने में होना है वो इस बार अलग और शानदार तरीके से बनाया जाएगा। इस ख़बर एस स्थानीय लोगो में हर्ष की एक लहर जागी है।जो मांग लोग वर्षो से कर रहे थे वो अब पूरी होने की आशा जगी है। इस से पहले यह पहल राजनैतिक पचड़ों में जकड़ जाती थी। आज भी लोग वो सेरी मंच पर सांस्कृतिक संध्या के बारे में सोच के रोमांचित हो जाते है। सांस्कृतिक संध्या पड़ल मैदान में जाने से मंडी शहर की रौनक खत्म हो जाती है और स्थानीय व्यापारियों को भी खासा नुकसान झेलना पड़ता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version