0 0 lang="en-US"> हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कुल्लूज़िले में 86% रहा मतदान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कुल्लूज़िले में 86% रहा मतदान

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 33 Second

13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आज देव सदन के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग न केवल चुनाव के समय में बल्कि समय-समय पर विभिन्न निर्वाचन विधानसभा तथा लोकसभा के चुनावों में मतदाताओं की व्यापक भागीदारी तथा स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरंतर जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाता रहता है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में  कुल्लू जिले में का 86%  मतदान रहा जोकि इससे पूर्व के मतदान प्रतिशतता से कहीं अधिक है तथा जिला प्रदेश भर में मतदान में तीसरे स्थान पर रहा।
उपायुक्त ने  विशेषकर  युवा वर्ग का आवाहन करते हुए पात्र युवाओं से मतदातन सूची में अपना नाम दर्ज करवाने तथा मतदान के दिन न केवल स्वयं मतदान करने बल्कि औरों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा। क्योंकि लोकतंत्र में भागीदारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि युवा वर्ग देश का सबसे ऊर्जावान नागरिक वर्ग होता है तथा उसमें समाज में घट रही घटनाओं के प्रति एक पैनी नज़र रहती है।
उन्होंने कहा कि युवाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने साल में चार बार अपने नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने की सुविधा प्रदान की है।  अब तो 17 से 18 वर्ष की उम्र के लोग अपना पंजीकरण पहले ही आवेदन  कर सकते हैं।

तहसीलदार निर्वाचन वीना डोगरा ने मुख्यातिथि सहित समस्त उपस्थित जनों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इस बार के मतदाता दिवस का थीम है ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान अवश्य करेंगे हम’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान निष्पक्ष एवं निडर होकर स्वविवेक के साथ होना चाहिये।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश प्रसारित करने के साथ हुआ तथा उपायुक्त ने सभी उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई ।
इस दौरान मुख्य अतिथि उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मतदाताओं को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के संदेश वाले लघु नाटकों का आयोजन भी किया गया।
जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल, सहित, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बालिका, सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला, छात्र ढालपुर, आईटीआई कुल्लू व शमशी, एनवाईके कुल्लू के कलाकारों ने आकर्षक व जानकारी पूर्ण प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता केके शर्मा,ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन सुनील कुमार,विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version