0 0 lang="en-US"> आपदा से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी आपदा मित्र योजना – उपायुक्त - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आपदा से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी आपदा मित्र योजना – उपायुक्त

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 59 Second

ऊना, 31 जनवरी – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा आपदा मित्र योजना के तहत 200 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि आपदा मित्रा योजना के तहत जिला के 120 प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र, पौंग डैम में प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है तथा अन्य 80 प्रतिभागियों द्वारा फरवरी माह के अंत तक प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में एनसीसी, एनएसएस, होम गॉर्ड, नेहरू युवा केंद्र एवं पंचायत स्तर के स्वयंसेवी शामिल हैं। स्वयंसेवकों को क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र, पोंग डैम में खोज और बचाव कार्यों, बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों, तात्कालिक उपकरणों और तकनीकों की तैयारी व उपयोग पर 14 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया जिसका उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान स्थानीय बुनियादी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करना है। राघव शर्मा ने बताया कि हम आपदा को रोक नहीं सकते है परन्तु पूर्व में तैयारी एवं समझदारी से इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते है। किसी भी आपदा या आपातकाल की स्थिति में समुदाय को अक्सर प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका निभानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की घटना में सरकारी तंत्र और सहायता के पहुंचने या बाहरी सहायता मिलने से पूर्व शुरूआती अवधि में एक प्रशिक्षित समुदाय हमेशा अपनी तथा अन्य की सहायता बेहतर स्थिति में कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि आपदा मित्र योजना का 5वां बैच 1 से 14 फरवरी तक शुरू होगा। इसके पश्चात छठा एवं अंतिम बैच 15 से 28 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा प्रतिभागी जिला ऊना का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में दूरभाष न. 01975-225045, 225046 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version