नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर की उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होमगार्ड बटालियन हमीरपुर से कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा रहे । कार्यशाला में राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय रोपा के बच्चों, स्थानीय गांव के लोगों ने भाग लिया । अशोक रांगड़ा द्वारा बच्चों को और लोगों को आपदा कितने प्रकार की होती है, अगर हमारे ऊपर कोई आपदा आ जाती है, किस प्रकार से उससे बचना है, आपदा में घायल हुए लोगों की सहायता किस प्रकार से करनी है, कौन सी तकनीक से हम घर पर किसी आपदा को रोक सकते हैं, इस बारे में विस्तार से बताया और समझाया । उन्होंने बताया कि आपदा के समय हमें घबराना बिल्कुल भी नहीं होता है और समझ के साथ कार्य कर हम किसी भी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं । बच्चों ने और लोगों ने इस कार्यशाला से काफी कुछ सीखा । जिला युवा अधिकारी दी माला ठाकुर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन का इन कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है ताकि किसी आपात स्थिति में लोग अपनी सुरक्षा तो करें ही साथ ही अन्य लोगों की सहायता भी कर सकें । दीपमाला ठाकुर ने मुख्य अतिथि का सभी लोगों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया साथ ही राजकीय माध्यमिक और प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक वर्ग का, सहारा युवा मंडल रोपा के सदस्यों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
Read Time:2 Minute, 24 Second