0 0 lang="en-US"> वित्तमंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023-24, जनता को राहत की उम्मीद - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वित्तमंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023-24, जनता को राहत की उम्मीद

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 22 Second

वित्तमंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023-24, जनता को राहत की उम्मीद ।केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट 2023-24 संसद में पेश करेंगी। इस बजट से महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत की उम्मीद है।

इसके साथ ही बाजार में वैश्विक मंदी की आशंका के चलते भी सरकार के आस लगाए हुए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि संसद में पेश 2022-23 की आर्थिक समीक्षा भारत के विकास पथ का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है, जिसमें हमारे राष्ट्र के प्रति वैश्विक आशावाद, बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने आदि पर जोर देना शामिल है।



संसद सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हालांकि, इसके मुताबिक भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”आर्थिक सर्वेक्षण में भारत के विकास पथ व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है, जिसमें हमारे राष्ट्र के प्रति वैश्विक आशावाद, बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करना, कृषि, उद्योगों में विकास और भविष्य के क्षेत्रों पर जोर देना शामिल है।”

प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को सहजता से आगे बढ़ाया:शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आर्थिक समीक्षा 2023 की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी के संकटपूर्ण समय में अर्थव्यवस्था को सहजता से आगे बढ़ाया। भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।



आर्थिक समीक्षा 2022-23 में मंगलवार को यह अनुमान जताया गया। शाह ने एक ट्वीट में कहा, ”आर्थिक समीक्षा 2023 ने फिर से यह पुष्टि की है ‘अनुभवी कप्तान’ प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी के संकटपूर्ण समय में भी अर्थव्यवस्था को सहजता से आगे बढ़ाया। जब दुनिया मंदी से जूझ रही है, तब सभी क्षेत्रों में प्रगति और आशावाद दिखाता है कि भारत वैश्विक महाशक्ति के तौर पर उभरने को तैयार है।’

By नवोदय टाइम्स

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version