एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों की ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, स्वयं पंजीकृत मामले व आधार सीडिंग के क्रियान्वयन बारे पटवारी, ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव पंचायत स्तर पर शिविर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की दैनिक रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर भेजने सुनिश्चित करें तथा शिवरों के पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की रिपोर्ट 10 फरवरीतक एसडीएम कार्यालय बंगाणा को भेजना सुनिश्चित करें।
योगराज धीमान ने बताया कि बंगाणा तहसील के तहत 2 व 4 फरवरी कोपटवार वृत्त बंगाणा के पंचायत भवन मुच्छाली में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 2, 4 व 7 फरवरी को पंचायत भवन हटली में, 3 व 6 फरवरी को पंचायत भवन जसाणा में, 2 व 4 फरवरी को पटवार वृत्त अमजाई के पंचायत भवन डोहगी में, 3 व 6 फरवरी को पटवार वृत्त चराड़ा के पंचायत भवन सुकडियाल व करमाली में, 3 व 4 फरवरी को पटवार वृत्त डोलू के पंचायत भवन सिंहाणा में, 3 व 6 फरवरी को सरोह के पंचायत भवन चमियाड़ी, 3 व 6 फरवरी को थाना उपरला के पंचायत भवन पिपलू में, 3 व 6 फरवरी को पंचायत भवन मलांगड़ में, 2 व 6 फरवरी को पंचायत भवन तनोह व लठियाणाी में, 2 व 6 फरवरी को राजली वनियालां के पंचायत भवन लठियाणी में, 3 व 4 फरवरी को पंचायत भवन बुधान व ढियूंगली, 2 व 4 फरवरी को पंचायत घर धनेत व प्लाहटा में, 2, 4 व 7 फरवरी को वोहाना के पंचायत भवन धनेत में, 3 व 6 फरवरी को पंचायत घर डीहर में, 3 व 6 फरवरी को पंचायत भवन अरलू व करमाली में, 3 व 6 फरवरी को कोटला के पंचायत भवन धुंदला में, 2 व 7 फरवरी को उप तहसील जोल के वही पटवार वृत्त के पंचायत भवन खरियालता व जोल, खुरवाई के पंचायत भवन मोमन्यार, अमरोह के पंचायत भवन कठोह व पंचायत भवन अम्बेहड़ा धीरज तथा 2, 3,4,6 व 7 फरवरी को पटवार वृत्त टकोली के पंचायत भवन टकोली चैली, पटवार वृत्त बडूही के पंचायत भवन बडूही, पल्लियां व चैकी, पटवार वृत्त बडूहा के पंचायत भवन सोहारी, पंचायत भवन चैकी व ंपंचायत भवन सोहारी तथा बैरियां पटवार वृत्त के पंचायत भवन जोल व बैरियां में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त 2 व 3 फरवरी को उपतहसील बीहडू कलां के पटवार वृत्त थानाकलां के पंचायत भवन थानाकलां में थानाकलां, छपरोह कलां व बुढवार, टीहरा, मंदली, मकरैड़ के पंचायत भवन थहड़ा, पंचायत भवन बोहरू तथा रायपुर में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।