Budget 2023 Reaction: हिमाचल के CM सुक्खू ने दी बजट पर प्रतिक्रिया, कहा- ‘कर्ज में डूबे राज्यों को देना चाहिए था स्पेशल पैकेज’ ।वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराशाजनक करार दिया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बजट को केवल रस्म अदायगी के लिए पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में न तो आम आदमी की नजर आ रहा है और न ही हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के साथ दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) जैसे कई राज्य कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को इन राज्यों के बारे में विचार करना चाहिए था.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार को कर्ज के बोझ तले इन राज्यों के लिए एक विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए था, लेकिन बजट में ऐसा कुछ नजर नहीं आया. सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की पिछली बीजेपी सरकार के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से प्रदेश के मुद्दों को लेकर बात कही गई थी, लेकिन इस बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं दिया गया.
‘बेरोजगारी और महंगाई को कम करने के लिए कुछ नहीं कहा गया’
सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने खुद भी मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमाचल प्रदेश की मुद्दों को केंद्र के सामने रखा. बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश का बजट में कुछ उन्होंने केंद्रीय बजट को पूरी तरह निराशाजनक करार दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि इस बजट में न तो बेरोजगारी और न ही महंगाई को कम करने को लेकर कोई बात कही गई है.
जानिए सीएम सुक्खू ने बजट पर और क्या कहा?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय शुरू की गई मनरेगा योजना पर भी मौजूदा सरकार ने कोई पुख्ता बात नहीं की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नजर नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय बजट से उम्मीद थी, लेकिन इस बजट के पेश होने के बाद सभी चीजों पर पानी फिर गया.
य
By ABP न्यूज़