फिर चला नगर निगम का डंडा।छोटी काशी में दो-अढ़ाई माह अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के बाद भी भूतनाथ बाजार व चंद्रलोक गली में इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला रहा।
इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों द्वारा इन दोनों स्थानों पर निजी वाहनों द्वारा अवैध पार्किंग की जा रही थी और दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकानों के बाहर सजाया जा रहा था। इस संंबंध में सिटीजन काउंसिल मंडी के महासचिव हरीश वैद्य व प्रेस सचिव नीरज हांडा ने बुधवार को इसकी शिकायत नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा को दी थी, जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम मंडी ने इस पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान निगम की टीम ने भूतनाथ बाजार व चंद्रलोक गली में दोनों तरफ खड़े 30 से 40 वाहनों के नंबर व फोटो पुलिस को चालान काटने के लिए सौंपे।
इसके अलावा कई दुकानदारों के 1000-1000 रुपए के चालान भी काटे। बता दें कि शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने वर्ष 2022 के नवंबर माह के अंतिम दिनों में मुहिम शुरू कर दी थी, जो दिसंबर माह में जारी रही और इस वर्ष भी अब तक चली हुई है, परंतु कुछ दुकानदार व शहर के बाजारों में सडक़ों के दोनों तरफ दो पहिया वाहनों को खड़ा कर रहे हैं, जिसके बाद फिर से सिटीजन काउंसिल मंडी ने शहर में अतिक्रमण हटाने से वंचित रहती शहर की सडक़ों, गलियों, रास्तों व बाजारों पर कार्रवाई करने की मांग की। शहर में कई बार सचेत करने के बाद भी चौहाटा बाजार में तीन से चार फलों के दुकानदारों के 1000-1000 रुपए के चालान काटे। इसके अलावा भूतनाथ बाजार व अन्य स्थानों पर भी दुकानों के बाहर सामान रखने पर उनके चालान किए गए। इस कार्रवाई का रेहड़ी-फड़ी वालों को भी सामना करना पड़ा और जुर्माने का नुकसान उठाना पड़ा।
शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
वहीं, नगर निगम मंडी के सफाई निरीक्षण सतीश गुलेरिया ने कहा कि शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि शहर के चंद्रलोक गल्ली व भूतनाथ बाजार में निरीक्षण किया गया और चौहटा बाजार में फलों के दुकानदारों के चालान किए गए।
By Divya Himachal