0 0 lang="en-US"> अब राज्यसभा की फ्रंट रो में बैठेंगे पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, मनमोहन सिंह की सीट हुई पीछे, जानें क्यों - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अब राज्यसभा की फ्रंट रो में बैठेंगे पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, मनमोहन सिंह की सीट हुई पीछे, जानें क्यों

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 58 Second

अब राज्यसभा की फ्रंट रो में बैठेंगे पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, मनमोहन सिंह की सीट हुई पीछे, जानें क्यों।पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को राज्यसभा में बैठने की सीट को लेकर बदलाव किया गया है.

राज्यसभा में अब चिदंबरम की बैठने की व्यवस्था में नया फेरबदल करके उन्हें फ्रंट रो में एक सीट आवंटित की गई है. जानकारी के मुताबिक, संसद के कुछ वरिष्ठ सदस्यों (सांसदों), पूर्व प्रधानमंत्रियों और संसदीय दलों के योग्य नेताओं को फ्रंट रो की सीटें आवंटित की जाती हैं.

सात बार के लोकसभा सांसद चिदंबरम संसद के अपर हाउस में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. फ्रंट रो में वैकेंसी कांग्रेस नेताओं एके एंटनी (AK Antony) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) की रिटायरमेंट के साथ आई थी. चिदंबरम का प्रमोशन वित्तीय वर्ष 2023-24 के आम बजट पर बहस से पहले हुआ है. इसके साथ ही वह विपक्ष के प्रमुख वक्ताओं में से एक हैं.

12% से अधिक को की गई थी नई सीटें आवंटित
चिदंबरम के अलावा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को भी इसी रो में एक सीट आवंटित की गई है. पिछले महीने सीटिंग अरेंजमेंट में फेरबदल के दौरान 66 लोकसभा सांसदों में से 12% से अधिक को नई सीटें आवंटित की गई थी. जिसमें कुल 35 मंत्रियों को नई सीटें मिलीं, जबकि कुछ पूर्व मंत्रियों को कक्ष में बाद की पंक्तियों से संतोष करना पड़ा. स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कुमार और पशुपति कुमार पारस जैसे कैबिनेट मंत्री उन लोगों में शामिल थे. जिन्हें नई सीटें आवंटित की गई थी.

इसके अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह की सीट में भी बदलाव किया गया है. मनमोहन सिंह राज्यसभा में पहली पंक्ति में बैठते थे, लेकिन अब उनके लिए आखिरी लाइन में की गई है. मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह व्हीलचेयर पर हैं, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

By ABP न्यूज़

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version