0 0 lang="en-US"> बमसन और भोरंज विकास खंड की महिला किसानों को बताया मिलेट्स का महत्व - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बमसन और भोरंज विकास खंड की महिला किसानों को बताया मिलेट्स का महत्व

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

हमीरपुर 04 फरवरी। कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश दुवारा कार्यान्वयनवित की जा रही प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई (SPIU). शिमला व आतमा परियोजना हमीरपुर, जिला हमीरपुर के सौजन्य से जी-20 साइड इवेंट्स के संदर्भ में “महिलाओं के नेतृत्व में विकास” विषय पर 1 से 12 फरवरी 2023 तक जिला एवं खंड स्तर पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 4 फऱवरी 2023 को विकास खंड बसमन एवं भोरंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया ढ्ढ इन कार्यक्रमों में महिला किसानों को प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज (Millets) की खेती, भोजन एवं पोषक तत्वों की सुरक्षा आदि से महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में जानकारियां मुहैया की गयी । इसमें उप परियोजना निदेशक, आत्मा हमीरपुर, राजेश शर्मा व राकेश धीमान ने प्राकृतिक खेती/मिलेट्स के ऊपर जागरूकता संबंधित जानकारी महिला किसानों को दी । इस मौके पर मोटे अनाज पर आधारित पंफलेट, मंडल/ कोदरे का बीज एवं भोजन के रूप में मंडल/ कोदरे की कचौरी दी गयी । गौर रहे कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version