Himachal News: सिविल, सीएचसी और पीएचसी में निशुल्क होंगे 133 टेस्ट, अधिसूचना जारी। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होने वाले टेस्टों की संख्या बढ़ा दी है। इसकी अधिसूचना जारी होने से अस्पतालों में यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू हो जाएगी।
एनएचएम की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल अस्पताल में 110, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 96 और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में 63 टेस्ट निशुल्क टेस्ट किए जाएंगे।
अब इनकी संख्या दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में दिल की बीमारी के सभी टेस्ट निशुल्क होंगे। इनमें मरीजों को कोलेस्ट्रोल, पेशाब से संबंधित सभी टेस्ट, एचआईवी, बिलरूबीन, एसजीपीटी, एसजीओटी, एस. वीएलडीएल, एस. एचडीएल, एस. एलडीएल, यूरिक एसिड, आयरन, कैलशियम, सभी तरह से खून की जांच, डेंगू के टेस्ट समेत अन्य जरूरी टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव एम सूधा ने अधिसूचना जारी की है।
By अमर उजाला