0 0 lang="en-US"> द्रमण -सिहुंता-लाहडू -जोत -चंबा सड़क मार्ग को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा –कुलदीप सिंह पठानिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

द्रमण -सिहुंता-लाहडू -जोत -चंबा सड़क मार्ग को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा –कुलदीप सिंह पठानिया

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 0 Second

चंबा, 5 फरवरी : 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि द्रमण -सिहुंता-लाहडू -जोत  -चंबा सड़क मार्ग को जल्द राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा दिलाया जाएगा । 

विधानसभा अध्यक्ष आज हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेते हुए बोल रहे थे । 

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा  कि द्रमण -सिहुंता-लाहडू – जोत-चंबा सड़क मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग  के तहत लाने की घोषणा  के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी प्रदान  करवाई जाएगी । 

यह भी सुनिश्चित  किया  जाएगा कि  अगले दो वर्षों के दौरान जोत तक  डबल लेन सड़क बने। 

आकांक्षी ज़िला  चंबा में विकासात्मक  योजनाओं  के प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ज़िला मुख्यालय के साथ सभी उपमंडल  क्षेत्रों की  बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर  टनल  और रोपवे निर्माण   के लिए भी आवश्यक कदम उठाए  जा रहे हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष ने होली- उतराला और        चंबा-तीसा -किलाड़ मार्ग में  सुरंग   निर्माण के लिए प्रयास करने की बात भी कही । 

उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के सभी गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष कार्य योजना  के तहत  व्यवस्था सुनिश्चित बनाई  जा रही है ।

ज़िला में  बेहतर विद्युत उत्पादन होने के बावजूद भी  विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में आ रही  समस्याओं के दृष्टिगत विधानसभा  अध्यक्ष ने राज्य विद्युत नीति में बदलाव लाने की बात भी कही ताकि आवश्यक उपकरण स्थापित कर विद्युत परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके । 

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर आने वाले समय के दौरान  विधानसभा क्षेत्र भटियात में  जल शक्ति और वन विभाग के मंडल स्तरीय कार्यालय भी खोले जाएंगे । 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने की बात कही है ।  शिक्षा ,स्वास्थ्य  के क्षेत्रों में आधारभूत अधोसंरचना और मानव संसाधन  की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किये जायेंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भली-भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके अलावा स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

पठानिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जोे भविष्य में उनके काम आ सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।

कुलदीप सिंह पठानिया ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

      इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक, चुवाड़ी को 21 हजार रुपये  की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

 इससे पहले  स्कूल के  अध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया  । स्कूल की  छात्राओं ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर एसडीएम सुनील कैंथ, उप पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार ,तहसीलदार सुमन धीमान, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, कॉंग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष राम सिंह चंबयाल, , स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक, नगर पंचायत के प्रतिनिधि विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version