0 0 lang="en-US"> Breaking News: तुर्की में दूसरी बार आया 7.5 तीव्रता का भूकंप।भूकंप के बाद तुर्की, सीरिया में अब तक 1,300 से अधिक मौतें- AP - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Breaking News: तुर्की में दूसरी बार आया 7.5 तीव्रता का भूकंप।भूकंप के बाद तुर्की, सीरिया में अब तक 1,300 से अधिक मौतें- AP

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 44 Second

Breaking News: तुर्की में दूसरी बार आया 7.5 तीव्रता का भूकंप ।: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. ग्रैमी अवॉर्ड के लिए विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है.

तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है, इससे अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट

तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप, 15 लोगों की मौत

भारत के रिकी केज को तीसरी बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड

लाहौल और स्पिति में दो लोगों की मौत हो गई

तुर्की में दूसरी बार आया 7.5 तीव्रता का भूकंप,

तुर्की में दूसरी बार 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है. रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी तुर्की में दूसरा भूकंप आया है, जिसका केंद्र कहारनमारस शहर के पास है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि उसने भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी है.


भूकंप के बाद तुर्की, सीरिया में अब तक 1,300 से अधिक मौतें- AP

Turkey की मदद के लिए भारत की ओर से भेजी जाएगी मदद

तुर्की में भूकंप के बाद पैदा हुई स्थितियों से निपटने के लिए भारत सरकार ने मदद की कवायद शुरु की है.

पीएम कार्यालय के मुताबिक आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं. राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी.

राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा. विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं.

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version