0 0 lang="en-US"> Himachal Pradesh: क्या हिमाचल में श्रीलंका जैसे हैं हालात? CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये जवाब - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Pradesh: क्या हिमाचल में श्रीलंका जैसे हैं हालात? CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये जवाब

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 6 Second

Himachal Pradesh: क्या हिमाचल में श्रीलंका जैसे हैं हालात? CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये जवाब।हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) केंद्रीय वित्त पोषण पर चलने वाली वाला राज्य है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रविवार को दिए गए ‘हिमाचल प्रदेश के हालात श्रीलंका (Sri Lanka) की अर्थव्यवस्था जैसे होने’ वाले बयान के बाद से विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है.

इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार पर 75 हजार करोड़ और 11 हजार करोड़ की सरकारी कर्मचारियों की देनदारी है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं कहा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किसी को यदि कोई शंका है, तो वह आरटीआई के तहत जवाब मांग कर स्थिति को स्पष्ट कर सकता है. उन्होंने पूर्व बीजेपी सरकार को ठगों की सरकार करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सत्य है कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने में चार साल का वक्त लगेगा.

‘बीजेपी सरकार में वादे पूरे नहीं किए जाते थे’

हिमाचल के सीए ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के मुताबिक बजट के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो अन्य नौ गारंटी दी है, उन्हें भी आने वाले वक्त में पूरा करना पूरा किया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने जनता के साथ केवल धोखा करने का काम किया. पूर्व सरकार की ओर से घोषणा की जाती थी, लेकिन वादे पूरे नहीं किए जाते थे.

जल्द सुलझाया जाएगा सीमेंट प्लांट विवाद: सीएम सुक्खू

वहीं हिमाचल प्रदेश में चल रहे अडानी सीमेंट प्लांट की बात को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के चार दिन बाद ही अडानी ने सीमेंट प्लांट बंद कर दिए थे. उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या को लेकर गंभीर है. सरकार के दबाव में ही अब अडानी समूह सीधे तौर पर ट्रक ऑपरेटर यूनियन से बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को सुलझाने के लिए उन्होंने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की जिम्मेदारी लगाई है. जल्द ही समस्या का निपटारा कर लिया जाएगा.

By ABP न्यूज़

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version