नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा युवा मंडल विकास कार्यक्रम 2022-23 के तहत जिला युवा अधिकारी दीप माला के दिशा निर्देश में हमीरपुर विकासखंड के सक्रिय क्लवो की बैठक की गयी। बैठक शिव शक्ति युवक मंडल के अध्यक्ष अभिषेक द्वारा करवाई गयी। अभिषेक द्वारा सभी युवाओ को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी साथ की बताया की युवा मंडलों के सृजन का मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विकासात्मक पहलों की गतिविधियों के माध्यम से समाज को सहयोग करना है। युवा मंडलों की गतिविधिया एवं कार्यक्रम स्थानीय आवश्यकताओं पर आधारित होते है, जिनका कार्यान्वयन विभिन्न स्थानीय विभागों एवं एजेंसियों, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय तथा बहु आयामी संस्थान शामिल हैं, द्वारा, स्थानीय संसाधन एकत्रित करके किया जाता है। युवा मंडल एवं इसके सदस्य नेहरू युवा केन्द्रों के विशाल राष्ट्रीय ग्रामीण नेटवर्क के आधार को तैयार करते हैं। तो हम सभी युवा मंडलों को नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से समाज के लिए काम करना है। कार्यक्रम मे नाल्टी पंचायत के उप प्रधान राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके द्वारा सभी युवाओ को बताया की अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जानी लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। हमारे देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है।सभी युवा नशे से दूर रहे और हो सके तो समाज की गतिविधीद्यों में अपना योगदान दे।
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा युवा मंडल विकास कार्यक्रम 2022-23 के तहत जिला युवा अधिकारी दीप माला के दिशा निर्देश में हमीरपुर विकासखंड के सक्रिय क्लवो की बैठक की गयी
Read Time:2 Minute, 30 Second