0 0 lang="en-US"> Shimla: शहरों में डटे सरप्लस शिक्षकों की बनने लगी सूची, शिक्षा निदेशालय ने जिलों से मांगी जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Shimla: शहरों में डटे सरप्लस शिक्षकों की बनने लगी सूची, शिक्षा निदेशालय ने जिलों से मांगी जानकारी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 45 Second

Shimla: शहरों में डटे सरप्लस शिक्षकों की बनने लगी सूची, शिक्षा निदेशालय ने जिलों से मांगी जानकारी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित जिला मुख्यालय से सटे सरकारी स्कूलों में लंबे समय से डटे शिक्षकों की सूची बनना शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक सप्ताह में सभी जिलों से इस बाबत जानकारी मांगी है।

एक माह के बीच लंबे समय से शहरों के स्कूलों में डटे सैकड़ों शिक्षकों को दूरदराज स्थित स्कूलों में भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीते दिनों सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान डेपुटेशन पर कार्यरत शिक्षकों और शहरों में लंबे समय से डटे शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में अब शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों से रिकॉर्ड एकत्र करना शुरू कर दिया है। ऐसे स्कूलों को अलग से चिन्हित करने को कहा गया है जहां बच्चों की संख्या से अधिक शिक्षक तैनात हैं। इसी माह शिक्षा विभाग की दूसरी समीक्षा बैठक में इन आंकडों से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जाएगा। संभावित है कि एक माह के भीतर ऐसे शिक्षकों को दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

By अमर उजाला

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version