0 0 lang="en-US"> हिमाचल में CRPF, BSF, सीआईएसएफ, SSB, आईटीबीपी में निकली बंपर भर्ती, शेड्यूल जारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल में CRPF, BSF, सीआईएसएफ, SSB, आईटीबीपी में निकली बंपर भर्ती, शेड्यूल जारी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 4 Second

हिमाचल में CRPF, BSF, सीआईएसएफ, SSB, आईटीबीपी में निकली बंपर भर्ती, शेड्यूल जारी। सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए राहत भरी खबर है। देश सहित हिमाचल में अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) की बंपर भर्ती निकली है।

यह पद सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी में कांस्टेबल, असम राइफल में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के रूप में भरे जाएंगे। हिमाचल सहित पूरे देश में 46435 पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी।

इसमें बीएसएफ में 21052, सीआईएसएफ में 6060, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2274, आईटीबीपी में 1896, आसम राइफल में 3601 और एसएसएफ में 214 पद हैं। एनसीबी में 175 पद भरे जाने हैं। इसमें हिमाचल (Himachal) से करीब 152 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पदों का अस्थाई शेड्यूल (Tentative Schedule) भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार हिमाचल के करीब 152 पद हैं। यह पद महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए हैं।

Govt Jobs in Himachal

हिमाचल के लिए बीएसएफ (पुरुष) में 50 पद हैं। इसमें 20 अनारक्षित हैं। 12 एससी, 10 ओबीसी (OBC), 6 ईडब्ल्यूएस और 2 एसटी के लिए आरक्षित है। जबकि सीआईएसएफ में 15 पदों पर हिमाचली युवा आवेदन कर सकते हैं। इसमें अनारक्षित 6, एससी 4, ओबीसी 3 और ईडब्ल्यूएस के लिए दो रिजर्व हैं। इसी तरह से सीआरपीएफ में हिमाचल के लिए 31 पद हैं। इसमें अनारक्षित 12 हैं। एससी के लिए 8, ओबीसी के लिए 6, इडब्ल्यूएस के लिए 4 और एसटी के लिए एक पद है। एसएसबी (SSB) में हिमाचल के लिए पांच पद हैं। इसमें अनारक्षित दो, एससी के लिए भी दो हैं। जबकि आईटीबीपी में हिमाचल के लिए चार पद हैं। इसमें अनारक्षित दो, एससी व ओबीसी के लिए एक-एक आरक्षित है। असम राइफल में 9 पद हैं। अनारक्षित 4 हैं। एससी व ओबीसी के लिए दो-दो और एक इडब्ल्यूएस के लिए है। बॉर्डर एरिया लाहुल स्पीति व किन्नौर के लिए 21 पद हैं। इसमें सबसे अधिक 19 आईटीबीपी में हैं।

हिमाचल में महिलाओं के लिए 13 पद हैं। बीएसएफ (BSF) में अनारक्षित चार, एससी व ओबीसी के लिए दो-दो हैं। सीआईएसएफ में एससी के लिए और अनारक्षित एक-एक पद है। सीआरपीएफ (CRPF) में एससी व अनारक्षित एक-एक है। आईटीबीपी में एक पद है। साथ ही बॉर्डर एरिया लाहुल स्पीति व किन्नौर के लिए चार पद हैं।

By Himachal Abhi Abhi

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version