0 0 lang="en-US"> बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : नीरज नैय्यर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : नीरज नैय्यर

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 26 Second

चंबा ,14 फरवरी : शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भविष्य में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाएंगे।

विधायक नीरज नैय्यर आज राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। 

उन्होेंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा कम से कम ग्रेजुएट होनी चाहिए ताकि वह अपना भविष्य बेहतर बना सके।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में लगभग 80 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि हिमाचल, देश का दुग्ध उत्पादक राज्य बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से विभिन्न दुग्ध उत्पाद तैयार करने पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। 

उन्होेंने कहा कि हैली टैक्सी सेवा पर प्रदेश सरकार काम कर रही है जिसके लिए प्रदेश के सात जिलों को चिन्हित किया गया है जिसमें जिला चंबा का नाम भी शामिल है जो समस्त जिला वासियों के लिए हर्ष का बिषय है। 

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 101 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष का गठन किया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं को इंजीनियरिंग कॉलेज,आईआईआईटी,एनआईटी, आईआईएम,आईआईटी, बहुतकनीकी संस्थानों, नर्सिंग एवं स्नातक महाविद्यालयों आदि में उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

नैय्यर ने उक्त विद्यालय में चल रही विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा एवं खेल के अलावा अन्य बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और विद्यालय को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।

इससे पूर्व विधायक नीरज नैय्यर ने विद्यालय के मुख्य गेट का विधिवत उद्घाटन भी किया।

प्रधानाचार्य राजेश कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर, पार्षद अंजू कुमारी, सीमा कुमारी, उर्मिला जसरोटिया, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह, डिप्टी डीईओ उमाकांत, सहायक अभियंता कुमुद उपाध्याय, कनिष्ठ अभियंता गजन सिंह राणा व बच्चों के अभिभावक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version