सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला द्वारा वर्तमान प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के अंतिम दिन आज जिला के कुल्लू विकास खंड की डुंखरीगाहर व शमशी पंचायतों में फोक मीडिया से सम्बंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
आज हुए कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज,ख़ूबराम,मानचंद,गोपाल,
अशोक,हीरालाल,आशा शर्मा, चंपा, मोनिका आदि ने कुल्लवी नाटीओं व नाटक,’विकास गंगा’ के माध्यम से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए वर्तमान सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे विस्तृत जानकारी दी।
मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि सरकार द्वारा 101 करोड़ रुपए के मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष की स्थापना की गई है जिसके तहत जरूरतमंद बेसहारा बच्चों व निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक रूप से सहायता हो सके। सरकार की पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा से राज्य के लगभग एक लाख छत्तीस हज़ार एन पी एस कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचा है,जिससे उन्हें सम्मान व वित्तिय सुरक्षा प्राप्त हुई है। वृदाश्रम में रहने वालों हेतु त्यौहार अनुदान योजना जिसके तहत 500 रुपये दिये जा रहे है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आज हुए कार्यक्रमों में डुंखरीगाहर पंचायत की वार्ड पंच पूनम ठाकुर, व शमशी पंचायत की प्रधान पम्मी ठाकुर सहित महिला एवं युवक मंडलों के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों ने जानकारी हासिल की।
हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णय व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी
Read Time:2 Minute, 26 Second