0 0 lang="en-US"> शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई तहसील में मराथु खड्ड पर 1 करोड़ 86 लाख रुपये से निर्मित पुल और शोलवी दलसार हाटली सड़क पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये से निर्मित पुल का शिलान्यास किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई तहसील में मराथु खड्ड पर 1 करोड़ 86 लाख रुपये से निर्मित पुल और शोलवी दलसार हाटली सड़क पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये से निर्मित पुल का शिलान्यास किया

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 22 Second

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है और कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति प्रदेश सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को मजबूती प्रदान की जाएगी और लोगों को घरद्वार पर बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में साक्षरता दर 85 प्रतिशत है और वर्तमान राज्य सरकार गुणवतापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास पर विशेष बल देगी। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ बनाया जाएगा और शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी तकनीकी शिक्षण संस्थान प्रगतिनगर को एक आदर्श संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि स्थानीय एवं राज्य के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में आधुनिक ट्रेड एवं सुविधाएं प्रदान की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार और आय के साधन उपलब्ध होंगे।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या कोटखाई के मैदान में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की।
रोहित ठाकुर ने नागरिक अभिनंदन में जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विकास का मॉडल बनाने का आश्वासन दिया तथा बागवानी आर्थिकी को मजबूत बनाने का वादा किया, जिसमें संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाना तथा चहुंमुखी विकास करवाना शामिल है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कोटखाई में जन समस्याएं भी सुनी और उनका त्वरित समाधान भी किया।
इस अवसर पर जुब्बल-कोटखाई-नावर कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल देरटा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लायक राम ओसटा, पंचायत समिति अध्यक्ष कोटखाई रेखा चौहान, नगर पंचायत कोटखाई अध्यक्ष अंजली चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोटखाई रविन्द्र चौहान, युवा कांग्रेस कोटखाई अध्यक्ष कपिल ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश चौहान, उपमण्डलाधिकारी कोटखाई चेतना खडवाल, उप पुलिस अधीक्षक कोटखाई सिद्धार्थ शर्मा, कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेता अमित नंदा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version