Read Time:2 Minute, 57 Second
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में आज विद्यालय प्रबंधन समिति सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त हमीरपुर देवा श्वेता बनिक द्वारा की गई । यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या निशि गोयल ने बताया कि वर्ष 2022- 23 की विद्यालय प्रबंधन समिति सभा बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। आज उपायुक्त हमीरपुर देवा श्वेता बनिक जैसे ही विद्यालय में पहुंची उनका जवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ी धूमधाम के साथ व बड़ी गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या ने मुख्य अतिथि का हिमाचली परिधान हिमाचली शाल
व टोपी पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र सैनी द्वारा किया गया। उपायुक्त हमीरपुर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य ऊंचा रखने व मन के अंदर का भय कि मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाऊंगा या नहीं को समाप्त करने के टिप्स भी दिए। स्कूली पाठ्यक्रम को परीक्षा की दृष्टि से ही नहीं बल्कि जीवन की मजबूत नींव रखने के उद्देश्य से भी कंठस्थ करने की युक्तियां सुझाई गईं। उपायुक्त महोदया ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के उद्देश्य से वही विषय चुनने का सुझाव दिया जिसमें उनकी रूचि हो ताकी कई सालों तक चलने वाले पाठ्यक्रम में उन्हें किसी भी तरह की बोरियत महसूस न हो व उस विषय में वे महारत हासिल कर सकें। विद्यालय प्रबंधन समिति सभा में उपायुक्त महोदया ने विद्यालय की प्रगति को लेकर व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर, उनकी पढ़ाई- लिखाई को लेकर विद्यालय प्रशासन के साथ गहन विचार विमर्श किया। उपायुक्त महोदया ने विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या को बच्चों की पढ़ाई- लिखाई को लेकर, उसे और बेहतर बनाने हेतु कई सुझाव भी दिए।