0 0 lang="en-US"> Billionaire George Soros ने Modi विरोधी अभियान तेज किया तो BJP ने किया पलटवार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Billionaire George Soros ने Modi विरोधी अभियान तेज किया तो BJP ने किया पलटवार

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 18 Second

Billionaire George Soros ने Modi विरोधी अभियान तेज किया तो BJP ने किया पलटवार । दुनिया में कुछ अरबपति ऐसे भी हैं जिनका काम सिर्फ नफरत और भ्रम का माहौल पैदा कर अपने हित साधते रहना है। ऐसे ही लोगों में शुमार हैं अमेरिकी अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस। भारत की प्रगति से जलने वाले और भारत के मजबूत होते लोकतंत्र को नुकसान पहुँचाने का इरादा रखने वाले जॉर्ज सोरोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी घोर विरोधी माने जाते हैं।

जॉर्ज सोरोस को यह नहीं पच रहा कि कैसे मोदी ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। जॉर्ज सोरोस को यह नहीं पच रहा कि कैसे गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये थे। इसलिए भारत विरोधी षड्यंत्रों की कड़ी में जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री मोदी पर क्रोनी कैपटलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मोदी और अडाणी का भाग्य आपस में जुड़ा हुआ है और इन दोनों के आपस में बहुत मधुर संबंध हैं। जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले टेक्निकल यूनिवर्सिटी आफ म्यूनिख में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉर्ज सोरोस ने कहा, “अडानी का स्टॉक रेत के महल की तरह ढह गया है।” अमेरिकी अरबपति ने प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी समूह के कथित हेरफेर में शामिल होने का आरोप भी लगाया।

George Soros को BJP का जवाब, देश के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं, लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई है मोदी सरकार

हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोर विरोधी जॉर्ज सोरोस ने साल 2020 में राष्ट्रवादियों से लड़ने के लिए एक वैश्विक विश्वविद्यालय की शुरुआत करने के लिए 100 करोड़ डॉलर देने की बात भी कही थी। जॉर्ज सोरोस प्रधानमंत्री मोदी पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आरोप भी लगा चुके हैं। जॉर्ज सोरोस कश्मीर के बारे में गलतबयानी करने और भारत में मुस्लिमों के प्रति कथित अन्याय बरते जाने के दावे भी करते रहे हैं। लेकिन हाल में अडाणी को हिंडनबर्ग विवाद में घिरता देख जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हमले तेज कर दिये हैं। लेकिन अब भाजपा ने जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब देते हुए कहा है कि हर भारतीय उनके वार का मुंहतोड़ जवाब देगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि एक विदेशी ताकत जॉर्ज सोरोस हैं, जिन्होंने ऐलान किया है कि वे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करेंगे। लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि उनके प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। स्मृति ईरानी ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत अमेरिका और फ्रांस के साथ बड़े कारोबारी समझौते कर रहा है और प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ रहा है, स्वयं अमेरिकी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत की सराहना कर रहे हैं तब एक विदेशी ताकत भारत के बारे में भ्रमित बातें कर रही है।

By प्रभा साक्षी

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version