आज होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का विधिवत शुभारंभ, सीएम रहेंगे मौजूद ।देवी-देवताओं के आगमन से छोटी काशी मंडी देवमई हो गई है. शनिवार तक करीब 100 देवी देवता मंडी पहुंच चुके हैं, वहीं देवी देवताओं का आगमन जारी है. आज से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज होने जा रहा है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 फरवरी यानी आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
देवी-देवताओं के आगमन से झूमी छोटी काशी मंडी
मंडी: 19 फरवरी यानी आज मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महोत्सव का आगाज करेंगे. वहीं, छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए जनपद के देवी-देवताओं का आगमन जारी है. बीते रोज यानी शुक्रवार को बड़ा देव कमरूनाग सहित जनपद के 7 देवी-देवता मंडी शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंच गए थे. वहीं, शनिवार शाम तक 100 से अधिक देवी-देवताओं का ढोल नगाड़ों व वाद्य यंत्रों की थाप पर छोटी काशी में आगमन हो चुका है. इन देवी-देवताओं के साथ हजारों देवलू झूमते नाचते हुए जनपद में पहुंच रहे हैं.
आज से होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज
देवमई हुई छोटी काशी मंडी: देवी-देवताओं के आगमन से छोटी काशी मंडी देवमई हो गई है. चौहार घाटी के आराध्य देव हुरंग नारायण, बजीर देव पशाकोट, देव पेखरा गहरी, देव गहरी, देव आदि ब्रह्मा, पराशर ऋषि, देव मार्कंडेय ऋषि, मगरू महादेव, देव श्री बायला नारायण, नाग चंपलादू सहित सैंकड़ों देवी देवता जनपद में शिरकत कर चुके हैं. चौहार घाटी के देवता अपनी अलग पहचान बनाते हैं. इनके मंडप सफेद कपड़े की छोटी-छोटी कतरनों से सजे होते हैं. रथ पर चार मुखौटे लगे होते हैं. देव ब्रह्मा का रथ कुल्लवी शैली का बना हुआ है. बालीचौकी क्षेत्र के देवता छाजणु व छमाहूं के रथ भी कुल्लू घाटी के देवी-देवताओं के रथों से मेल खाते हैं. छतरी क्षेत्र के देव मगरू महादेव का रथ भी अपनी विशिष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध है.
100 से अधिक देवता मंडी जनपद में पहुंचे
100 से अधिक देवता मंडी जनपद में पहुंचे: सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि के दूसरे दिन 100 से अधिक देवता मंडी जनपद में पहुंच चुके हैं. राज माधव राय मंदिर में हाजिरी भरने के उपरांत सभी देवी-देवता जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार अपने-अपने स्थान पर विश्राम करने के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 19 फरवरी तक सभी देवी-देवता शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए जनपद में पहुंच जाएंगे. पहले देवी देवताओं के साथ मात्र कुछ ही देवलू शिवरात्रि में पहुंचे थे, लेकिन इस बार अधिक संख्या में देवलू शिवरात्रि में पहुंच रहे हैं.
देवमई हुई छोटी काशी मंडी
आज से होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज: बता दें कि छोटी काशी मंडी में आज से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 फरवरी यानी आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के रीति रिवाजों का निर्वहन करेंगे. वे इस दौरान जलेब में भी शामिल होंगे और पहली सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
शिवरात्रि महोत्सव में आते हैं सैकड़ों देवी देवता: मंडी का शिवरात्रि महोत्सव आज अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना चुका है. शिवरात्रि महोत्सव में जिला प्रशासन के द्वारा मंडी जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवताओं को आने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. जिनमें से करीब 200 देवी- देवता शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करते हैं. वहीं, गैर पंजीकृत देवी-देवता भी शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचते हैं.
By ETV Bharat हिंदी