Read Time:32 Second
हमीरपुर 20 फरवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले लाहड़, बारल, दुगनेड़ी और जसौर के ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 फरवरी को इन ट्रांसफार्मरों के तहत आने वाले गांवों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।