बूढ़े, अमीर,पूर्वाग्रही, जिद्दी और खतरनाक, एस जयशंकर ने इन पांच शब्दों से अमेरिकी अरबपति की उड़ा दी धज्जियां। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस की धज्जियां उड़ा कर रख दी। ऐसा जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है। दरअसल, 92 साल के कारोबारी सोरोस ने कहा था कि गौतम अडानी के कारोबारी साम्राज्य में जारी उठापटक सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ को कमजोर कर सकती है।
साथ ही ये भी कहा था कि वो लोकतांत्रिक देश के नेता हैं लेकिन खुद लोकतांत्रिक नहीं हैं। इस बयान को लेकर बवाल मच गया न सिर्फ बीजेपी बल्कि विपक्षी नेताओं ने भी सोरोस के इस बयान की निंदा की। लेकिन इन सब के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिस तरह से केवल पांच शब्दों में जॉर्ज सोरोस की बैंड बजा दी वो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस बूढे, अमीर, जिद्दी, पूर्वाग्रही और खतरनाक हैं, जो कहानियां गढ़ने में माहिर हैं। जो न्यू यॉर्क में बैठकर अब भी यह सोचते हैं कि दुनिया इनके हिसाब से चले।’ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रायसीना डायलॉग के शुरुआती सत्र में जयशंकर ने कहा कि सोरोस जैसे लोगों को लगता है कि उनकी पसंद का व्यक्ति चुनाव जीतता है, तो वह चुनाव अच्छा था, लेकिन अगर नतीजा कुछ और निकले तो वह उस देश के लोकतंत्र में कमी ढूंढने लगते हैं। यह सब खुले समाज का समर्थन करने का दिखावा करके किया जाता है। जयशंकर ने कहा, हमारे लोकतंत्र में लोग बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लेते हैं, जो अभूतपूर्व है। हमारे चुनाव नतीजे पर पहुंचते हैं। चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठते हैं। हम उन देशों में से नहीं है जहां चुनाव के बाद अदालत में मध्यस्थता कराई जाती है।
By प्रभा साक्षी